Hindustan Saga Hindi
एजुकेशन

राष्ट्रीय स्तर की अलोहा बैटल ऑफ ब्रेन प्रतियोगिता प्रतियोगिता में 1200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया

अहमदाबाद: अहमदाबाद में 17वीं राष्ट्रीय स्तर की बैटल ऑफ ब्रेन प्रतियोगिता के भाग के रूप में अलोहा द्वारा आयोजित किया गया।  जिसमें सुबह 9 बजे एस.पी.  रिंग रोड स्थित साइंस सिटी में आयोजित प्रतियोगिता में 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के लिए उदाहरण एवं प्रश्नों की संख्या 70 थी।  जबकि प्री मैट लेवल-1 कैटेगरी बी और मैट लेवल 1 कैटेगरी बी में 120 मामले थे।

साथ ही प्रत्येक पेपर के लिए छात्रों के लिए केवल 6 मिनट का समय रखा गया था।  सहित नियमानुसार प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया।  इसके साथ ही पुराने विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें 250 विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों सहित कुल 4000 लोगों ने भाग लिया।

यह भी देखें...

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

Hindustan Saga Hindi

पारुल विश्वविद्यालय ने आयुर्वेदिक डॉक्टरों, चिकित्सा विशेषज्ञों और नेचुरोपैथ्स के लिए आयुर्वेदिक स्त्रीरोग विज्ञान में ऑनलाइन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की

Hindustan Saga Hindi

Doon Defence Dreamers ने रचा इतिहास: NDA–II 2025 में 710+ चयन — भरोसे की सबसे मजबूत वजह

Hindustan Saga Hindi

Leave a Comment