Hindustan Saga Hindi
एजुकेशन

अलोहा  सेंटर की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राजकोट और आसपास के क्षेत्रों के 1100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया

राजकोट: राजकोट में अलोहा सेंटर द्वारा 17वीं राष्ट्रीय स्तरीय बैटल ऑफ ब्रेन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  सुबह 9 बजे कलावाड़ा रोड स्थित रत्नविलास पैलेस में आयोजित प्रतियोगिता में सौराष्ट्र और कच्छ के 1100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के लिए उदाहरण एवं प्रश्नों की संख्या 70 थी।  जबकि प्री मैट लेवल-1 कैटेगरी बी और मैट लेवल 1 कैटेगरी बी में 120 मामले थे। साथ ही प्रत्येक पेपर के लिए छात्रों के लिए केवल 6 मिनट का समय रखा गया था। सहित नियमानुसार प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

इसके साथ ही पुराने विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें 300 विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों सहित कुल 3500 ने भाग लिया।

यह भी देखें...

आरएफएल अकादमी की कोडेवर 5.0 नेशनल चैंपियनशिप में बड़ी जीत, दुबई के लिए तैयारी

Hindustan Saga Hindi

सच्चाई की हुई जीत: O.P.J.S. विश्वविद्यालय के चार वर्षों के संघर्ष के बाद D.P.Ed. छात्रों को मिली खुशखबरी

Hindustan Saga Hindi

टीमलीज स्किल्स यूनिवर्सिटी, वडोदरा में छठा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया

Leave a Comment