Hindustan Saga Hindi
क्षेत्रीय समाचारबिज़नेस

आधुनिक युग के सूरत सिंथेटिक साड़ी व्यापार के अनोखे व्यापारिक अनुभव

Unique business experience of modern era surat synthetic saree business

सूरत के साड़ी के व्यापार के माप डंडों को किसी व्यापारी ने सही मायने में बदला हेतो बहुत कम लोग इनकी समकक्ष आते हैं.  जहाँ सूरत जैसे बड़े विशाल मार्किट में दो लाख से भी ज्यादा कपडा व्यापारीओं का दबदबा हे. वहां एक छोटे से व्यापारी की बड़ी सोच ने कई चीज़ें बदल दी हे. राकेश अग्रवाल जो सूरत के रिंग रोड कपडा मंडी में एक छोटा सा लेबल बनाते हे और सूरत की आर्टिफीसियल सिल्क की साड़ियों के व्यापार में ऑनलाइन व्यापारी के तौर पर बहोत ही अग्रेसर हे, उनकी यह कहानी आपको कुछ क्षणों के लिए रोमांचित कर देगी.

बिहार के मोकामा से पिताजी की रिटेल दूकान के अनुभव के साथ ही राकेश जी ने तय कर लिया था के करना क्या हे. फाइनेंसियल क्षेत्र से स्नातक की डिग्री लेने के बाद सूरत गुजरात आकर अपनी और कपडे के व्यापार की दिशा और दशा बदलने का मन बनाया. साड़ी की व्यापार की उम्दा समज़ कुछ ही समय में हांसिल करने के बाद इन्होने रुकने का नाम नही लिया, राकेशजी का टेक्नोलॉजी के प्रति झुकाव उनको यूट्यूब जैसे माध्यम पर अपने व्यापार का अनोखा प्रचार करने तक ले आया और सूरत जैसी बड़ी मंडी में जिसको शिक्षा मिली हो वह भला कैसे रुकेगा?

राकेश जी का दस साल का साड़ी मैनुफक्चरर के तौर का अनुभव ,उन्होंने छोटे और माध्यम वर्ग के कपडे व्यापारिओं के साथ उनको बेहतर बिज़नेस दिलवाने में बिताया हे. उनका मानना हेके छोटे और माध्यम वर्ग के व्यापारी जब तक सही तरीके से अपना व्यापार नहीं सेट कर पाएंगे तब तक मुझ जैसे मैनुफक्चरर को ना ही सही तरीके से मार्किट का ज्ञान होगा ना ही हम जैसे मैनुफक्चरर सही दाम में सही आइटम सेट कर पाएंगे. व्यापार की दिशा और दशा बदलने में सराहनीय योगदान दिया हे.

“यह पुरानी वैल्यू चैन सिस्टम नही हे जहाँ प्रोडक्ट में बनाता हूँ और बड़े व्यापारिओं को बेच देता हूँ मार्केटिंग और सेल्स की ज़ंज़ट नहीं थी.  ग्राहक को तगड़ा मुनाफा जोड़ कर बड़े व्यापारी माल बेचता हे. नतीज़न ग्राहक को पैसे भी ज्यादा देने पड़ते हे और मैनुफक्चरर को मिलता भी कम हे. मलाई पूरी बिचोलिये और व्होलेसलेर के हिस्से आती हे.” आगे राकेश अग्रवाल बताते हैं,  “नयी वाली वैल्यू चैन सिस्टम  मुखयतः यूट्यूब और ऑनलाइन मार्केटिंग के सहारे खड़ी की जाती हैं, जहाँ छोटा और माध्यम वर्ग का व्यापारी सीधा मैनुफक्चरर से जुड़ कर अपना मान, सम्मान और मुनाफा सभी अच्छे से कमाता हे.  कहीं ना कहीं ग्राहक छोटे और माध्यम वर्ग के इस व्यापारी के साथ जुड़ता भी हे. ज्यादा मुनाफे की लालच आज के मॉडर्न जमाने में रखना भी गलत हेयह जानते हुए छोटा और माध्यम वर्गीय व्यापारी अपने संयम को बनाये रखता हे. ” 

मुझे इस होलसेल लाइन की वैल्यू सिस्टम को ख़राब किये बिना छोटे और माध्यम वर्गीय व्यापारिओं तक अपना प्रोडक्ट पहुँचाना था और वह भी वाजिब दाम और गुणवत्ता के साथ कोई भी समाधान कीये बिना.

मेरा रास्ता हटके था यह नहीं कहूंगा, हाँ,  देर लगी पर लोगों ने यूट्यूब जैसे विश्वसनीय माध्यम से मुझसे जुड़कर अपना व्यापार बनाया और बढ़ाया भी यही मेरे लिए बड़ी सिद्धि थी.

दूसरी और मेरे बिज़नेस मॉडल में छोटे और माध्यम वर्ग के व्यापारियों के साथ किये गए व्यापार से सभी को अच्छा दाम और अच्छा प्रोडक्ट पहुंचता हे और आखरी स्टेज पर ग्राहक भी संतुष्ट होता हे के  कुछ पैसे बचाएं वाली फीलिंग लेकर घर जाता हे.” राकेश अग्रवाल बताते हुए थोड़े भावुक हो जाते हैं.

हाल ही में  बॉलीवुड के अदाकार सोनू सूद के हाथों राकेश जी को ग्लोबल फेम अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया हेइनके अनोखे प्रयासों के लिए.  यह सूरत के एक मात्र व्यापारी हेजो व्यापार को सही दिशा मैं ले जाने के लिए  दूसरे छोटे व्यापारिओं को पूरा सपोर्ट और होंसला देते हे. कपडा बेचना एक बात हे और बेचना सीखना और बेचने मैं सीधे सीधे तौर से मददरूप होना अलग बात हे.

कोरोना के बाद हर व्यापारी की दशा और दिशा कुछ हद तक बदल गयी. हालांकि पहले भी छोटे और माध्यम वर्गीय कपडे के व्यापारीओं की दिक्कतें कम नहीं थी पहले से ऑनलाइन व्यापार को बढ़ता देख कर बहोत छोटे व्यापारीओं ने अपने कपडे के व्यापार को किसी और व्यापार में परिवर्तित किया था और बाकी बचे कूचे कोरोना में अपना होंसला खोने लगे थे.

“केशव माधव फैशन का बिज़नेस मॉडल छोटे और माध्यम वर्गीय व्यापारी पर निर्भर हेऔर उनकी अनदेखी करने गए तो बनाया गया वॉल्यूम (मात्रा) डायरेक्ट रिटेल में बेचने में बड़ी दिक्कतें  होगी यह जानकार हमने यूट्यूब का सहारा लिया और केशव माधव फैशन सूरत को यूट्यूब के माध्यम से प्रचारित किया कोशिश यह थी की ऑनलाइन जाने के बाद भी ग्राउंड से (जमीनी तौर से ) छोटे व्यापारीओं का होंसला बढ़ाते  रहना.”

आज के दौर में सबका साथ सबका विकास सिर्फ कहने की बातें नही हेइन जैसे व्यापारिओं को देख दिल से सलाम करने का मन होता हैं.  क्योंकि कपडा आज और कल की जरुरत नही हैं, परसों और नर्सों भी आपको कपडा तो चाहियेगा और छोटे व्यापारी यदी कपडे के माध्यम से जुड़े रहते हेतो मुनाफा भी सही सही हेऔर इन्हे उम्मीद हे व्यापार का विस्तार भी होगा कभी ना कभी यह छोटा व्यापारी बड़ा जरूर बनेगा.

रोटी कपडा और मकान में कपडा ही ऐसा हेजिसमें इतनी वैरायटी और इतने प्रकार के फैशन आते जाते रहते हे तो आखिर कहीं ना कहीं जुड़े हुए व्यापारीओं को भी इसका लाभ मिलेगा और राकेश अग्रवाल जी जैसे उम्दा मोटिवेशन देने वाले व्यापारिओं को कहीं ना कहीं उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए आसानी से भुलाया नहीं जा सकता.

वेबसाइट: www.keshavmadhavfashion.in

यह भी देखें...

सफलता में एकजुट: NJ Wealth MDF पार्टनर्स भारत में वित्तीय परिवर्तन का नेतृत्व करते हुए

Hindustan Saga Hindi

सूरत: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रूट्ज़ जेम्स एंड ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर्स शो-2024 का उद्घाटन किया

Hindustan Saga Hindi

श्रीराम फाइनेंस ने दिग्गज राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर शुरू किया प्रेरक कैंपेन ‘#TogetherWeSoar’

Hindustan Saga Hindi

Leave a Comment