आज जब हर जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बढ़ रहा है, तो चुनावी प्रक्रिया इससे कैसे पीछे रह जाती?
आपको बता दें कि हाल ही में भारत में पहली बार चुनावी प्रक्रिया में AI का प्रयोग किया गया। और यह इतना सटीक रहा कि मतदान से दो दिन पहले ही बता दिया गया था कि झारखंड में INDIA गठबंधन 56 सीटों के साथ सरकार बनाएगा।
इस गज़ब AI तकनीक के पीछे हैं राजस्थान के सीकर के रहने वाले संजीव ढा़का।
भारत में पहली बार किसी ने चुनावी नतीजों में बिल्कुल सटीक आंकड़े दिए हैं।
संजीव ने बड़ी-बड़ी कंपनियों को चुनौति दी है.
संजीव ढा़का का मिशन “The Leaders of Tomorrow” देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस मिशन की सबसे दिलचस्प बात यह है कि अगर आप विधायक,सरपंच बनना चाहते हैं, तो आपको PUBG गेम की तरह 8 टास्क पूरे करने होते हैं।
जैसे ही आप ये टास्क पूरे कर लेते हैं, तो आपको विधायक ,सरपंच बनने में बहुत आसानी होगी। इस मिशन से Retd. IAS, IPS और युवा नेता भी जुड़ रहे हैं।