Hindustan Saga Hindi
धर्म

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा बिहार में प्रदेश मंत्री एवम् प्रभारी कोसी प्रमंडल  सरोज कुमार झा ने मठ, मंदिरों में लिया आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने जिले भर के मठ, मंदिर, देवस्थान तथा आस्था अराधना, शिक्षा ग्रहण जैसे स्थान आश्रम आदि पर पहुंच कर संत,पुजारीयो,पुरोहितों,गुरूजनो का चरण वंदन किया तथा गुरु आशीर्वाद प्राप्त किया।

भाजपा बिहार में प्रदेश मंत्री एवम् प्रभारी कोसी प्रमंडल सरोज कुमार झा ने अपने साथियों के साथ मठ के भक्त माली आश्रम, गुरु पूर्णिमा अवसर पर ब्रह्मचारी आश्रम ग्राम लगमा ज़िला दरभंगा , बाबा कुटी आश्रम (गोसाई नाथ बाबा) बनगांव, ज़िला सहरसा। महर्षि मेंही आश्रम, बैजनाथपुर ,ज़िला सहरसा। सिंघेश्वर बाबा स्थान ज़िला मधेपुरा एवं अनुकूल चंद्र ठाकुर संप्रदाय के संत से सुपौल ज़िला आदि  महाराज का गुरु वंदन,सम्मान कर चरण स्पर्श कर आशिर्वाद ग्रहण किया।

यह भी देखें...

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम – ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

Hindustan Saga Hindi

नवरात्रि और महाअष्टमी : शक्ति और शांति का संगम ध्यानगुरु रघुनाथ गुरुजी और दिव्य शांति परिवार का विशेष संदेश

Hindustan Saga Hindi

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर श्री चन्द्र भगवान का दर्शन वर्जित

Hindustan Saga Hindi

Leave a Comment