Hindustan Saga Hindi
बिज़नेस

श्याम स्टील इंडस्ट्रीज़  लिमिटेड के निर्देशक श्री ललित बेरीवाला  जी ने केंद्रीय बजट 2024-25 को बताया प्रशंसनीय: इस बजट में स्टील और कॉपर सेक्टर को लेकर की गई प्रमुख घोषणाएँ

कोलकाता, 23 जुलाई, 2024: स्टील और कॉपर उद्योग से जुड़े सुप्रसिद्ध उद्योगपति ललित बेरीवाला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2024-25 को प्रशंसनीय बजट बताया। श्री ललित जी  ने कहा कि यह बजट विकास-संचालित और समावेशी बजट की परंपरा के अनुरूप है। यह बजट चार प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए काफी उल्लेखनीय है: जिसमें अन्नदाता किसान, गरीब, युवा और महिलाएँ शामिल हैं । यह बजट रोज़गार सृजन, कौशल वृद्धि, एमएसएमई विकास और मध्यम वर्ग की आर्थिक मजबूती को आगे बढ़ाने के साथ यह समावेशी आर्थिक प्रगति की ओर एक स्पष्ट मार्ग प्रशस्त करता है।

इसके बुनियादी ढांचे के लिए 11,11,111 करोड़ रुपये का पर्याप्त आवंटन होने से इस बजट में राज्यों को 1.5 लाख करोड़ रुपये के दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण, स्टील, सीमेंट और रियल एस्टेट जैसे प्रमुख क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोज़गार सृजन और निरंतर विकास को बढ़ावा मिलेगा। पीएमजीएसवाई के चौथे चरण का शुभारंभ, बाढ़ प्रबंधन और सिंचाई परियोजनाओं में निवेश, तथा पर्यटन विकास के लिए समर्थन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विकास के लिए बजट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त इस बजट में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के माध्यम से आदिवासी समुदायों के लिए समर्थन तथा एमएसएमई ऋण और कर संरचनाओं में वृद्धि राष्ट्रीय विकास के लिए एक दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाती है।

श्री ललित बेरीवाला जी देश में इस्पात उद्योग क्षेत्र में प्रमुख शख्सियतों  में अपना अलग स्थान रखते है, जो श्याम स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निर्देशक के रूप में कार्यरत हैं। 1953 में स्थापित श्याम स्टील पूरे भारत में टीएमटी बार के अग्रणी निर्माताओं में से एक है। यह कंपनी भारतीय रेलवे, रक्षा और प्रमुख निर्माण परियोजनाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों को उच्च गुणवत्ता वाले स्टील उत्पादों की आपूर्ति करती है।

यह भी देखें...

Reidius Infra – अब घर बनाना है आसान

Hindustan Saga Hindi

LG इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के ‘इंडिया का सेलिब्रेशन’ के साथ त्‍योहारों से पहले घर लाएं खुशियां 

Hindustan Saga Hindi

दुबई के रस-अल-खेमा इकोनॉमी जोन (राकेज़) सरकार के अधिकारी सूरत पहुंचे

Hindustan Saga Hindi

Leave a Comment