Hindustan Saga Hindi
क्षेत्रीय समाचार

“दीपक झा ने किया कमाल, ‘The Pioneer’ का कार्यकारी संपादक बना जमशेदपुर का लाल”

जमशेदपुर के बेटे और वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार झा को देश के प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी अखबार ‘द पायनियर’ का नया कार्यकारी संपादक नियुक्त किया गया है।

वे पहले भी ‘द पायनियर’ में ब्यूरो हेड और मेट्रो एडिटर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। 21 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय दीपक कुमार ने संसद, मंत्रालयों, राजनीतिक दलों और राष्ट्रीय चुनावों की रिपोर्टिंग में अहम योगदान दिया है। उन्हें पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए FICCI जर्नलिज्म अवॉर्ड सहित कई सम्मानों से नवाजा गया है। राम जन्मभूमि मंदिर के नवनिर्माण और प्रतिष्ठा समारोह की रिपोर्टिंग में भी उनके लेखन को काफी सराहा गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें मान्यता मिली है और वे राज्यसभा की मीडिया एडवाइजरी कमेटी के सदस्य रह चुके हैं। साथ ही कई सामाजिक संगठनों के साथ समर्थक सलाहकार के रूप में जुड़े हुए हैं।

दीपक कुमार के पिता कर्ण किशोर झा, टाटा मोटर्स से सेवानिवृत्त हैं, और माता भगवती झा एक गृहिणी हैं। इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। माता-पिता ने इसे सिर्फ बेटे की नहीं, बल्कि जमशेदपुर की पहचान और मेहनत की जीत बताया। उन्होंने कहा कि दीपक की सफलता हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो मेहनत और ईमानदारी से अपने क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है।

उनकी पत्रकारिता की गहराई और पकड़ का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान जब दिल्ली-एनसीआर के वोटरों के लिए एक लंबी छुट्टी के क्रम की स्थिति बनी, तो उनके लेख के आधार पर सरकार को कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव करना पड़ा। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव भी सप्ताह के मध्य में कराए गए ताकि छुट्टियों की वजह से वोटिंग प्रभावित न हो।

दीपक को यह ज़िम्मेदारी ऐसे समय पर मिली है जब ‘द पायनियर’ एक नई दिशा की ओर अग्रसर है, और दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार डॉ. चंदन मित्रा की विरासत को आगे ले जाना अब उनके कंधों पर है। उनकी नियुक्ति से न केवल अख़बार को नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि जमशेदपुर का नाम भी राष्ट्रीय मीडिया मानचित्र पर और मजबूती से उभरेगा।

यह भी देखें...

अभय भुतडा फाउंडेशनने शिवसृष्टी को 75 लाख रुपये का और सहयोग दिया

Hindustan Saga Hindi

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रीने अभय भुटाडा को पुणे पुलिसको उन्नत उपकरण प्रदान करने के लिए सम्मानित किया

Hindustan Saga Hindi

भारत लिट अवार्ड 2025 विजेता सूची: भारत की सबसे उज्जवल साहित्यिक आवाज़ों को चेरी बुक अवार्ड्स ने किया सम्मानित

Hindustan Saga Hindi

Leave a Comment