Hindustan Saga Hindi
बिज़नेस

निबाव ने सूरत में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की अडवान्स्ड सीरीज़ 4 होम लिफ्ट्स, घरों में लक्ज़री और सुविधा बढ़ाने का लक्ष्य

सूरत, 06 अगस्त, 2024: भारत के सबसे बड़े होम एलीवेटर ब्राण्ड निबाव लिफ्ट्स ने घर के भीतर मोबिलिटी के गुणवत्तापूर्ण समाधान उपलब्ध कराने के लिए सूरत में आधुनिक निबाव सीरीज़ 4 होम लिफ्ट्स का लॉन्च किया। नई लॉन्च की गई होम लिफ्ट्स आधुनिक फीचर्स जैसे एआई-इनेबल्ड केबिन डिस्प्ले तथा सटीक नेविगेशन एवं आरामदायक लैंडिंग के लिए इन्ट्युटिव एलओपी डिस्प्ले एलआईडीएआर 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ सूरत में घर के मालिकों को लक्ज़री एवं आरामदायक अनुभव प्रदान करेंगी। ये फीचर्स इन्हें होम एलीवेटर सेगमेन्ट में खास बनाते हैं। एक्सक्लुज़िव एडीशन मिडनाईट  ब्लैक एडीशन में उपलब्ध ये लिफ्ट्स किसी भी एयर-ड्रिवन लिफ्ट में सबसे बड़ा केबिन स्पेस देती है। निबाव सीरीज़ 4 लिफ्ट्स को एम्बिएन्ट लाइटिंग, न्यूज़ीलैण्ड वूल कारपेट, स्टारलाईट सीलिंग, लैदर फिनिश इंटीरियर के साथ बेहद स्टाइलिश रूप में डिज़ाइन किया गया है। ब्राण्ड के सूरत एक्सपीरिएंस सेंटर में निबाव होम लिफ्ट्स से वरिष्ठ प्रबंधन के नेतृत्व में इस नए प्रोडक्ट का अनावरण हुआ। इस अवसर पर निबाव होम लिफ्ट्स के वरिष्ठ प्रबन्धन के सदस्य भी मौजूद रहे।

सूरत में नए प्रोडक्ट के लॉन्च के अवसर पर श्री विमल बाबू, सीईओ एवं संस्थापक- निबाव लिफ्ट्स ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हम अपने नए इनोवेशन-निबाव सीरीज़ 4 होम लिफ्ट्स को सूरत के मार्केट में उतार रहे हैं। आज के दौर में हर व्यक्ति अपने घर में लक्ज़री और आरामदायक अनुभव पाना चाहता है। हमारी सीरीज़ 4 होम लिफ्ट्स  बेजोड़ लक्ज़री और सुविधा के साथ आपकी जीवनशैली के अनुभव को पूरी तरह से बदल देंगी। इस प्रोडक्ट में हमने खासतौर पर दो चीज़ों पर विशेष रूप से ध्यान दिया है- टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन, जो किसी भी घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे। हमारे ब्राण्ड को सुरक्षा और टिकाउपन के लिए जाना जाता है, निबाव सीरीज़ 4 के साथ हमने उपभोक्ताओं को बेजोड़ गुणवत्ता प्रदान करने की दिशा में नए मानक स्थापित किए हैं। हमें विश्वास है कि घर के मालिक हमारी सीरीज़ 4 लिफ्ट्स को खूब पसंद करेंगे।’’

सुरक्षा के फीचर्स की बात करें तो इस दृष्टि से नए मानक स्थापित करते हुए निबाव लिफ्ट्स 4 में रैपिड रैस्क्यू लैच (आरआरएल) शामिल किया गया है, जिसके चलते किसी भी एमरजेन्सी के मामले बचाव टीम तुंरत और सुरक्षित निकासी को सुनिश्चित करती है। आरआरएल के द्वारा पॉलीकार्बोनेट ग्लास को आसानी से निकाला जा सकता है, जिससे एमरजेन्सी के मामले में यात्रियों को जल्द से बाहर निकाला जा सकता है। इस सीरीज़ में कार्बन सील  2.0 भी इंस्टॉल की गई है जो लिफ्ट्स को अधिक टिकाउ बनाती है। जिसके चलते लिफ्ट्स लम्बे समय तक भरोसेमंद परफोर्मेन्स देती है। नई होम लिफ्ट्स जीएमएस कनेक्टिविटी से युक्त है, जो अधिक सुरक्षा और प्रत्यास्थता को सुनिश्चित करती है।

सीरीज़ 4 लिफ्ट लैंडिंग केबल-फ्री हैं और कई शानदार फीचर्स के साथ आती हैं जैसे केबिन पिलर के लिए लैदर फिनिश के साथ एम्बिएन्स और एक्सेन्ट, कंट्रोल से युक्त कंसील्ड फेन, टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल और एनालॉग क्लोक जो हैण्ड जेस्चर इनेबल्ड हैं।

एस4 लिफ्ट का अनुभव निबाव के इको सेंटर में किया जा सकता है, जो ज़ेनॉन, ग्राउंड फ्लोर, 2 ए, यूनिक हॉस्पिटल के सामने, ओपेरा हाउस के बगल में, खटोदरा वाडी, सूरत, गुजरात 395002 पर स्थित है।

अधिक जानकारी के लिए आप निबाव होम लिफ्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nibavlifts.com/home-elevators-surat/ पर भी जा सकते हैं।

यह भी देखें...

वहातु कमीशन और सर्ज प्राइसिंग वाले पारंपरिक राइड-हेलिंग ऐप्स से अलग, Wahatu लेकर आया ज़ीरो-कमीशन, ड्राइवर-फर्स्ट और किफ़ायती ट्रैवल प्लेटफॉर्म

Hindustan Saga Hindi

GreatWhite Electrical द्वारा अडाजन में मेगा इलेक्ट्रिशियन कॉन्ट्रैक्टर मीट का आयोजन

Hindustan Saga Hindi

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

Hindustan Saga Hindi

Leave a Comment