Hindustan Saga Hindi
एजुकेशन

सच्चाई की हुई जीत: O.P.J.S. विश्वविद्यालय के चार वर्षों के संघर्ष के बाद D.P.Ed. छात्रों को मिली खुशखबरी

O.P.J.S. University, NCET, D.P.Ed. Students,

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCET) ने OPJS विश्वविद्यालय के D.P.Ed. प्रोग्राम के संबंध में एक मान्यता संबंधित आदेश दिनांक 8-4.2024 को पारित किया और संबंधित सभी विभागों को सूचित किया कि OPJS विश्वविद्यालय सत्र 2016-2017 से D.P.Ed संबंद्धता प्राप्त है। इस आदेश की प्रतिलिपि पाकर O PJS University के समस्त कर्मचारीगण एवं D.P.Ed. के सभी छात्र-छात्राओं में हर्षोल्लास है। छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में मिठाई वितरित की।

अवसर पर OPJS University के चेयरमैन राकेश सहरावतजी ने इसे संघर्ष की जीत करार दिया और NCET को धन्यवाद दिया तथा OPJS University के VC डॉ. दिनेश बाबू ने सभी छात्रों व कर्मचारियों को बधाई दी और OPJS University के रजिस्ट्रार डॉ रुपेन्द्र उदावत ने इसे सच्चाई की जीत कहा। इस अवसर पर OPJS University  के सभी कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें..

यह भी देखें...

पारुल विश्वविद्यालय ने आयुर्वेदिक डॉक्टरों, चिकित्सा विशेषज्ञों और नेचुरोपैथ्स के लिए आयुर्वेदिक स्त्रीरोग विज्ञान में ऑनलाइन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की

Hindustan Saga Hindi

Doon Defence Dreamers ने रचा इतिहास: NDA–II 2025 में 710+ चयन — भरोसे की सबसे मजबूत वजह

Hindustan Saga Hindi

स्किनरेंज विज़न फाउंडेशन ने गुरुग्राम में वंचित बच्चों के लिए निःशुल्क विद्यालय की शुरुआत की

Hindustan Saga Hindi

Leave a Comment