Hindustan Saga Hindi
धर्म

ग्रेटर नोएडा में हुई कथा भारत की अब तक की सबसे बड़ी कथा मानी जा रही है। मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा का लोगों ने जताया आभार

The katha that took place in Greater Noida is considered to be the biggest katha of India so far. People expressed gratitude to the chief organizer Shailendra Sharma

सफलता के कई इतिहास बनाते हुए संपन्न हुई देश की सबसे बड़ी “श्रीमद भागवत कथा” , अब लंदन में कथा कहेंगे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

कथा के सफल आयोजन के लिए लोगों ने जताया शैलेन्द्र शर्मा का आभार

ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी कथा का आयोजन सफल रहा। यह कथा जैतपुर मेट्रो डिपो के पास आयोजित की गई थी। इस कथा के आयोजक शैलेन्द्र शर्मा उर्फ शालू पंडित रहे। यह कथा लोगों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से सुनी।

कथा के आयोजन के लिए 200 बीघा से ज्यादा जमीन को चिन्हित किया गया था। वहीं बारिश के कारण कार्यक्रम में कोई परेशानी न आए, इसके लिए स्पेशल विदेशी वाटरप्रूफ टेंट तीन लाख स्क्वायर फिट एरिया में लगाया गया था। टेंट में लगाए गए गद्दों को भी जमीन से एक फीट ऊपर लगाया गया है, ताकि बारिश में अगर सीलन आए तो लोगों को बैठने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए 10 पार्किंग प्रशासन के सहयोग से बनाई गई थी। साथ ही ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए कई जगह रूट डायवर्जन के इंतजाम भी किए गए थे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर लगभग दो हजार से अधिक कैमरे लगाए गए थे।

इस कथा में दिव्य दरबार के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी उस दी पंडाल की क्षमता से कई गुना भीड़ पहुंची इसके कारणवश कहीं-कहीं अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई लेकिन पुलिस प्रसाशन और आयोजक शैलेन्द्र शर्मा की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया।

The katha that took place in Greater Noida is considered to be the biggest katha of India so far. People expressed gratitude to the chief organizer Shailendra Sharma

वहीं कथा को लेकर नोएडा निवासी पूनम देवी ने बताया कि उनके क्षेत्र हजारों की तादाद में महिलाओं के समूह ने प्रतिदिन कथा में भाग लिया है।

वहीं भंगेल निवासी अजित ने बताया की उन्होंने अपने जीवन में इतनी बड़ी कथा का आयोजन पहली बार देखा है। जिसके लिए उन्होंने शैलेन्द्र शर्मा जी का भी विशेष आभार व्यक्त किया।

बरोला निवासी दिनेश उपाध्याय ने अपनी बात की शुरुआत ही शैलेन्द्र शर्मा को धन्यवाद देते हुए की। उन्होंने कहा इतनी दिव्य और भव्य कथा का आयोजन करना कोई मामूली बात नहीं है। शैलेन्द्र शर्मा जी की वजह से लाखों लोगों ने कथा सुनने के साथ साथ बागेश्वर सरकार के दर्शन भी किए

निठारी निवासी प्रमोद शर्मा ने भी कथा के सफल आयोजन को लेकर शैलेन्द्र शर्मा को बधाई दी और कहा कि कथा के दौरान लगातार चलने वाले भंडारे से लाखों लोगों ने प्रतिदिन प्रसाद पाया। प्रतिदिन भंडारे का लगातार आयोजन कराना भी बड़ी बात रही है। जिसके लिए भी शैलेन्द्र शर्मा जी का विशेष आभार

सेक्टर 55 निवासी सचिन ने कहा की इस कथा को बदनाम करने और विफल करने का भरकस प्रयास विधर्मियों द्वारा किया गया लेकिन स्वयं हनुमान जी ने इस कथा के लिए शैलेन्द्र शर्मा जैसे समर्थ आयोजक को चुना था। जिस वजह से देश की सबसे बड़ी कथा सफलता पूर्वक कई आयाम बनाकर संपन्न हुई।

यह भी देखें...

बादशाह ग्रुप द्वारा  गणेशजी के आगमन पर होंगे अविस्मणीय कार्यक्रम

Hindustan Saga Hindi

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा बिहार में प्रदेश मंत्री एवम् प्रभारी कोसी प्रमंडल  सरोज कुमार झा ने मठ, मंदिरों में लिया आशीर्वाद

करौली सरकार धाम के पूर्णिमा उत्सव में पहुंचे गोल्डन बाबा, करौली शंकर महादेव के बारे में कही यह बड़ी बात

Hindustan Saga Hindi

Leave a Comment