Hindustan Saga Hindi
क्षेत्रीय समाचार

राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास करना चाहिए: निदेशक जयराम फेज पुणे

Efforts should be made to promote national language Hindi Director Jayaram Phase Pune

राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास किये जाने चाहिए, ऐसा विचार राष्ट्रभाषा प्रचार समिति पुणे के संचालक श्री जयराम फगेरे ने आज व्यक्त किया। वे शनिपर स्थित शेवड़े गली स्थित महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति पुणे कार्यालय में आयोजित शिक्षकों एवं प्रचारकों के मिलन समारोह के अवसर पर बोल रहे थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय भारद्वाज ने की। इस अवसर पर समिति के कार्यकारी सदस्य बंदोपंत पाटिल (सोलापुर) और प्रकाश सुतार (कोल्हापुर) और सह-संयोजक संजय लेले, मिलिंद मेहंदले प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पुणे शहर और पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्र के लगभग पचास स्कूलों के हिंदी विषय के शिक्षक उपस्थित थे। सम्मेलन में प्रवेश निःशुल्क था। दीप प्रज्ज्वलन जयराम फागरे द्वारा किया गया तथा परिचय में संजय भारद्वाज ने हिंदी भाषा चिंतन, मंथन एवं भाषा का महत्व बताया।बंदोपंत पाटिल ने परीक्षा की मंजूरी के संबंध में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं की जानकारी दी. कोल्हापुर के प्रकाश पांडुरंग सुतार ने परीक्षा, नए केंद्र कैसे बनाएं, प्रचारक कैसे बनें, परीक्षा शुल्क के संबंध में जानकारी दी।हाल ही में उपस्थित शिक्षकों की शंकाओं का समाधान हुआ। चर्चा में भावना गुप्ता। निर्मला राजपूत, सुप्रिया शेरे, नैना गायकवाड, आशा पिल्ले, डाॅ. अनिता जठार, संजय धावले आदि शामिल हुए. उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं यात्रा व्यय दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन निर्मला राजपूत एवं स्नेहसुधा कुलकर्णी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उर्मीला पवार ने किया। कार्यक्रम के लिए प्रताप भोसले, विजय कुमार सप्तर्षि, संगीता मासुलकर, विनया जोशी, अजय वाणी ने कड़ी मेहनत की।फोटो लाइनें निदेशक जयराम फगेरे, बाएं से मिलिंद मेहंदले, डॉ. बंदोपंत पाटिल, संजय भारद्वाज, प्रकाश सुतार और निर्मला राजपूत

यह भी देखें...

स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, समुदाय से जुड़ने का नया तरीका बना

Hindustan Saga Hindi

बॉट्स मुक्त सोशल मीडिया सर्वेक्षण: एमपी पुलिस का पारदर्शिता की ओर एक कदम

माँ के सम्मान में हरियाली: एमपी पुलिस का ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान

Leave a Comment