जन जन के भगवान श्री लक्ष्मी नाथ जी का 493वा वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया | श्री लक्ष्मीनाथ जी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पवन खेड़वाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों में श्री लक्ष्मी नाथ जी के स्थापना दिवस के प्रति खासा उत्साह और उमंग है इसी के मद्देनजर कई नृत्य नाटिका और विभिन्न कलाकारों द्वारा विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम पेश किए गए उज्जैन से झांझ मंजीरे हो चाहे महाराष्ट्र के पुनेरी ढोल सभी ने कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया कहीं लक्ष्मी नारायण भगवान नजर आए तो कहीं राधा के साथ कृष्ण कहीं राम दरबार ने शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई तो कहीं शंकर भगवान के अघोरी रूप के तांडव ने लोगों का दिल जीत लिया अपने आराध्य को अपने समक्ष देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था बलिष्ठ बलवान बजरंगबली हो या फिर मां काली का रौद्र रूप किसी ने कहीं कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी ।
भक्तगण के अलावा इन सभी झांकियों को देखने के लिए लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था । फतेहपुर के स्थानीय लोगों के अलावा राजस्थान के कोने-कोने से लोगों ने यहां आकर श्री लक्ष्मी नाथ जी के मंदिर में हाजिरी लगाई अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज “कहानीबाज द स्टोरी टेलर” के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे अभिनेता नील सिवाल जो कि इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे |आत्मा परमात्मा जीव माया जन्म मृत्यु पुनर्जन्म सृजन प्रलय की अबूझ पहेलियों को सुलझाने का एकमात्र साधन है अध्यात्म । आज का युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम ज्ञान की चपेट में फस कर हमारे वेद पुराणों और शास्त्रों से दूर और परे है अगर वाकई जिंदगी की प्रत्येक समस्या का समाधान हमें चाहिए तो परोक्ष अपरोक्ष रूप से हमें अध्यात्म से जुड़ना होगा उक्त बातें अभिनेता नील सीवाल ने मौके पर कहीं ।