सूरत (गुजरात): गणतंत्र पर्व के अवसर पर वास्तु घी परिवार द्वारा राष्ट्रध्वज सम्मान रैली का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रध्वज को कहीं पर भी नहीं छोड़ देने की थीम के साथ रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लोग राष्ट्र ध्वज का आदर करते हैं, राष्ट्रीय ध्वज को सड़क पर उड़ता हुआ नहीं छोड़ते, सड़क पर पड़े राष्ट्र ध्वज को उठाकर देशभक्ति का परिचय देते हैं, हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारी शान है, देश की शान राष्ट्र ध्वज को कहीं भी न फेंके , तिरंगे की गरिमा की रक्षा करना, राष्ट्रध्वज को पैरों तले रौंदना न हो, वाहन के टायरों के नीचे तिरंगे रौंदा नही जाए, हम सबका दायित्व और नैतिक कर्तव्य आदि पर राष्ट्रध्वज के प्रति जागरुकता पैदा करने का प्रयास किया गया। बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और देश के राष्ट्र ध्वज के प्रति अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया।
रैली श्री राधे डेयरी फार्म सरथाना जकातनाका से वीर शहीद स्मृति मेमोरियल नेचर पार्क सरथाना तक गई।राधे डेयरी फार्म के संस्थापक भूपत सुखडीया ने कहा कि राष्ट्र ध्वज को फहराकर सलामी देना हमारा कर्तव्य और देश के प्रति भावना है। लेकिन उसके बाद उस तिरंगे का सम्मान करना भी हमारा कर्तव्य और दायित्व है। ध्वजारोहण के बाद वहां तिरंगा फेंके जाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तिरंगा सम्मान रैली निकाली गई। और अगले दिन सड़क पर अकेलेपन के झंडे भी हमारे समूह द्वारा एकत्र किए जाएंगे।