Hindustan Saga Hindi
बिज़नेस

बॉबीस पॉलिटिकल इवेंट्स: मृणाल किशोर के द्वारा लाई गई पॉलिटिकल इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में क्रांति।

बॉबीस पॉलिटिकल इवेंट्स, बॉबीस ग्रुप का एक हिस्सा, जिसके अध्यक्ष श्री मृणाल किशोर हैं, राजनीतिक कार्यक्रमों और रैलियों को अनोखे और दिलचस्प तरीके से प्रबंधित करने के लिए जाना जाता है। यह पूरे भारत में सेवाएं प्रदान करता है और इस कंपनी ने नवीन तरीकों के जरिए राजनीतिक कार्यक्रम प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ दी हैं। बॉबीस इवेंट्स (इवेंट मैनेजमेंट कंपनी) ने कई राजनीतिक रैलियाँ, सरकारी कार्यक्रम, उत्सव, खेल कार्यक्रम, सेलिब्रिटी लीड इवेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कई अन्य कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया है। मृणाल किशोर, जोकी बॉबीस इवेंट्स के फाउंडर है, उनका मानना है कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उस कार्यक्रम को लोगों के दिल में जगह बना बेहद जरूरी है। और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए बॉबीस कंपनी के द्वारा सारे इवेंट्स का डिजाइनिंग एवं प्रबंधन किया जाता है। इस कंपनी ने अपने अनोखे लेकिन सरल तरीकों के जरिए अनेकों कार्यक्रमों को बेहद लोकप्रिय बनाया है और यही कारण है कि बॉबिस पर 21 से अधिक राष्ट्रीय राजनीतिक दल अपना भरोसा रखते हैं। बॉबीस ग्रुप की स्थापना 2017 में हुई थी, लेकिन कुछ ही वर्षों के भीतर, इसने इवेंट मैनेजमेंट क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है और यह कंपनी राजनीतिक रैलियां आयोजित करने में अग्रणी इवेंट कंपनियों में से एक के रूप में उभरी है। बॉबीस इवेंट्स के संस्थापक मृणाल किशोर का व्यक्तित्व जमीन से जुड़ा हुआ है जो उन्हें समाज के हर वर्ग से जुड़ने में मदद करता है और वह लोगों की नब्ज को अच्छी तरह से जानते हैं। उनके पास कुछ बेहतरीन प्रबंधकीय कौशल भी हैं। इन गुणों के कारण, उन्होंने लोगों की मानसिकता पर गहरा प्रभाव डालने वाली कई राजनीतिक रैलियाँ सफलतापूर्वक संचालित की हैं। जिन लोगों ने उनके द्वारा प्रबंधित रैलियों में भाग लिया, वे रैलियों के विषय या संदेश से जुड़ाव महसूस करते हैं। बॉबीस कंपनी की खूबी ही यही है कि यह कंपनी अपने नए-नए और रचनात्मक तरीकों से लोगों से जुड़ाव स्थापित करना जानती हैं। बॉबीस द्वारा सफलतापूर्वक प्रबंधित किए गए कुछ रैलियों के नाम है:

  1. ऐतिहासिक मेगा रैली “परिवर्तन रैली” से राजनीतिक दल का शुभारंभ, जन आकांक्षा रैली पटना गांधी मैदान 2019 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राहुल गांधी
  2. संविधान बचाओ एनआरसी और सीएए के खिलाफ पटना गांधी मैदान 2020 कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार
  3. देश बचाओ दीन बचाओ पटना गांधी मैदान 2019 मुस्लिम लीग मुस्लिम लीग
  4. भारत का पहला वर्चुअल कोविड के दौरान रैली बीजेपी कार्यालय 2020 बीजेपी अमित शाह
  5. जन जन की पुकार आत्मनिर्भर बिहार सीधा आ रहा है विधान सभा 2020 बीजेपी कार्यालय 2020 बीजेपी जेपी नड्डा
  6. टाउन हॉल लाइव स्ट्रीमिंग विधान सभा 2020 भाजपा कार्यालय 2020 भाजपा देवेन्द्र फडणवीस तेजस्वी सूर्या
  7. लोकसभा चुनाव अभियान वैशाली 2019 एन.डी.ए वीणा सिंह
  8. नौकरी संवाद लाइव स्ट्रीमिंग पटना 2020 राजद तेजस्वी यादव
  9. 2020 विधान सभा सोशल मीडिया लाइव स्ट्रीमिंग पटना राजद पार्टी कार्यालय 2020 राजद तेजस्वी यादव
  10. विधान सभा चुनावअभियान एलजेपी ऑल बिहार 2020 एल.जे.पी.चिराग पसवां
  11. ललन सिंह रोड दिखाओ PATNA 2021 जदयू ललन सिंह
  12. 12.महाराणा प्रताप दिवस चक्कीवाला मैदान PANA दिसंबर आर 2020 जनता दल यूनाइटेड नीतीश कुमार
  13. 13.जगन्नाथ मिश्रासमारोह विद्यापति भवन 2022 बीजेपी नीतीश मिश्रा
  14. राष्ट्रये संयुक्त मोर्चा सम्मेलन ज्ञान भवन पटना जुलाई 2022 बीजेपी अमित शाह जे.पी.नड्डा
  15. बाबू वीर कुँवर महाराणा प्रताप स्मृति समारोह बापू सभागर जुलाई 2022 जेडीयू नीतीश कुमार l

यह भी देखें...

सफलता में एकजुट: NJ Wealth MDF पार्टनर्स भारत में वित्तीय परिवर्तन का नेतृत्व करते हुए

Hindustan Saga Hindi

सूरत: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रूट्ज़ जेम्स एंड ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर्स शो-2024 का उद्घाटन किया

Hindustan Saga Hindi

श्रीराम फाइनेंस ने दिग्गज राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर शुरू किया प्रेरक कैंपेन ‘#TogetherWeSoar’

Hindustan Saga Hindi

Leave a Comment